अभिजीत सावंत शानदार कलाकार, जानदार आदमी.....
फर्स्ट इण्डियन आयडल अभिजीत सावंत जितना अच्छा
कलाकार है उतना ही स्वाभाव का विनम्र, हँसमुख, मिलनसार
और हाज़िर जवाब भी है । laughter ke phatke की शूटिंग के
दौरान लगभग तीन दिन तक हमारी मुलाकातें हुईं, बातें हुईं
और हँसी-मज़ाक भी चला ।
उसकी मासूमियत देख कर दिल से एक ही दुआ निकलती है कि
माँ सरस्वती सदैव उस पर कृपा बनाए रखे.........माँ लक्ष्मी तो
स्वमेव साथ रहेंगी.............
आज के लोगों के उसूल कुछ बदल जरूर गए हैं... लेकिन मैं आज भी कबीर की बात मानता हूँ.. कि
ReplyDelete''नर की और नरु नीर की, एकहि सी गति होय,
ज्यों-ज्यों नीचे जाइये, त्यों-त्यों ऊँचो होय..''
उम्मीद है अभिजीत ये हमेशा ध्यान रखेंगे तो निश्चय ही और सफलताएं पायेंगे.. आप दोनों को शुभकामनायें..
जय हिंद... जय बुंदेलखंड...
अभिजीत को शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteरोचक पोस्ट---अभिजीत को शुभकामनायें।
ReplyDelete