Monday, February 1, 2010

नशे की खुमारी में वह ऐसा गाउन पहन कर आ गई .......




एक नई नवेली सिने तारिका सुबह सुबह समुद्र किनारे टहल

रही थी । चूँकि रात को एक फ़िल्मी पार्टी में ज़्यादा पी ली थी

इसलिए नशे की खुमारी में वह ऐसा गाउन पहन कर आ गई

जो पारदर्शी था और सब कुछ दिखता है स्टाइल में उसकी

पब्लिसिटी कर रहा था ।



एक बूढ़े परिचित ने उसे कहा - ये तुम क्या पहन कर आ

गई हो आज...तुम्हारी मम्मी देखेगी तो डांटेगी नहीं ?



तारिका बोली - बहुत डांटेगी,,,,,,,,,,क्योंकि उन्हीं का गाउन

पहन कर जो आ गई हूँ ,,,,,,,,,,



3 comments: