Tuesday, February 23, 2010

गुरू और नारी के प्रति की गई धृष्टता कभी क्षमा नहीं होती




इतिहास साक्षी है

हमारे शास्त्र भी प्रमाण देते हैं

कि ईश्वर की बनायी इस सृष्टि में

नारी का दर्जा बहुत ऊँचा है



संभव है

परमात्मा

अपने प्रति किये गये हमारे अपराध

क्षमा कर दे

परन्तु

गुरू और नारी के प्रति की गई धृष्टता

कभी क्षमा नहीं होती



इसलिए श्रेष्ठ यही है कि हम

देवी स्वरूपा नारी का सम्मान करें

और इसकी रक्षा -सुरक्षा करें






















www.albelakhatri.com

Tuesday, February 16, 2010

स्वर्ग की क्षतिपूर्ति के लिए नारी........





नारी

एक ईश्वरीय उपहार है

जिसे

स्वर्ग के खो जाने पर

ईश्वर ने

मनुष्य को

उसकी

क्षतिपूर्ति के लिए दिया है


- गेटे





















www.albelakhatri.com

Wednesday, February 3, 2010

अभिजीत सावंत शानदार कलाकार, जानदार आदमी.....



फर्स्ट इण्डियन आयडल अभिजीत सावंत जितना अच्छा

कलाकार है उतना ही स्वाभाव का विनम्र, हँसमुख, मिलनसार

और हाज़िर जवाब भी हैlaughter ke phatke की शूटिंग के

दौरान लगभग तीन दिन तक हमारी मुलाकातें हुईं, बातें हुईं

और हँसी-मज़ाक भी चला


उसकी मासूमियत देख कर दिल से एक ही दुआ निकलती है कि

माँ सरस्वती सदैव उस पर कृपा बनाए रखे.........माँ लक्ष्मी तो

स्वमेव साथ रहेंगी.............


Monday, February 1, 2010

नशे की खुमारी में वह ऐसा गाउन पहन कर आ गई .......




एक नई नवेली सिने तारिका सुबह सुबह समुद्र किनारे टहल

रही थी । चूँकि रात को एक फ़िल्मी पार्टी में ज़्यादा पी ली थी

इसलिए नशे की खुमारी में वह ऐसा गाउन पहन कर आ गई

जो पारदर्शी था और सब कुछ दिखता है स्टाइल में उसकी

पब्लिसिटी कर रहा था ।



एक बूढ़े परिचित ने उसे कहा - ये तुम क्या पहन कर आ

गई हो आज...तुम्हारी मम्मी देखेगी तो डांटेगी नहीं ?



तारिका बोली - बहुत डांटेगी,,,,,,,,,,क्योंकि उन्हीं का गाउन

पहन कर जो आ गई हूँ ,,,,,,,,,,



छि: कितने बे-शर्म होते हैं पुरूष



कल्पनालोक में तीन सहेलियां टाइम पास करने के लिए

बतिया रही थीं ।



अर्चना - भई ये पुरूष लोग फ़ुर्सत में क्या बातें करते होंगे ?


संरचना - वही, जो हम करती हैं ।

कमबख्त हमसे भी ज़्यादा मज़े ले ले कर गप्पें मारते हैं


रचना - छि: कितने बे-शर्म होते हैं पुरूष.............