
शाबास अंकिता ! ! !
अंकलेश्वर निवासी ब्रह्मक्षत्रिय परिवार की
एक कन्या ने अपनी मेधा और प्रतिभा से अपने पूर्ण परिवार
का नाम आलोकित किया है ।
श्री किशोरकुमार नन्दकिशोर जी वारडे की सुपुत्री सुश्री अंकिता
वारडे ने कक्षा 12 कॉमर्स (CBSE) अंग्रेजी मीडियम में 92.68%
अंक प्राप्त किए और अंकलेश्वर की चंद्रबाला मोदी एकेडेमी में
तीसरा स्थान प्राप्त करके न केवल अपने परिवार का औए स्कूल
का बल्कि पूर्ण ब्रह्मक्षत्रिय समाज का गौरव बढाया है । इस सुनहरी
सफलता का समूचा श्रेय अंकिता अपने माता -पिता व गुरुजन को
देते हुए विश्वस्त है कि भविष्य में भी उसे इसी प्रकार अपने
अभिभावकों व अध्यापकों का आशीर्वाद मिलता रहेगा ।
सुश्री अंकिता वारडे आगे C.A./ एक्यूटरी कर, समाज एवं देश
की सेवा करना चाहती है ।
मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय समाज डहेली विभाग की ओर से अध्यक्ष
श्री मनहर लाल काकू की हार्दिक बधाइयां और ब्रह्मक्षत्रिय
समाचार की ओर से शुभ कामनाएं
- अलबेला खत्री
अंकिता को बधाई और शुभकामनायें और अलबेला जी आपको भी इस एक प्रतिभा को सम्मान देती पोस्ट के लिए |
ReplyDeleteAnkita ko es uplabdi ke liye badhai aur aapko prastuti ke liye dhanyavaad
ReplyDelete